आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना कर्फ्यू लागू करने में पुलिस बरतेगी कड़ी सख्ती। मंत्रिमंडल की बैठक में तय हुआ कि नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस को निर्देश दिए गए कि वह अब आरोपित को गिरफ्तार भी करें। राज्य पुलिस ने सात से 15 मई सुबह आठ बजे तक मास्क न पहनने वालों को 4221 चालान किए हैं। इनमें 2,73,2300 रुपये जुर्माना लगाया गया।
चालान के मामलों में कांगड़ा पहले, मंडी दूसरे स्थान पर और पुलिस जिला बद्दी तीसरे स्थान पर रहा। शिमला, सोलन, चंबा में कम चालान किए गए। इस अवधि में शारीरिक दूरी के नियमों की उल्लंघना करने पर पुलिस ने कुल 274 चालान कर व 4,09,500 जुर्माना लगाया। कोविड निर्देशों की उल्लंघना करने पर 184 वाहनों के चालान कर 1,20,000 जुर्माना लगाया गया। इनमें से 6 वाहनों को जब्त किया गया।