आवाज़ ए हिमाचल
20 जून । राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीज तीन हजार से कम रह गए हैं। शनिवार को संक्रमण दर 1.24 फीसदी रही, जबकि 10 लोगों की भी मौत संक्रमण से हुई है। राज्य में 239 नए मामले सामने आए हैं। 432 मरीज भी संक्रमण से ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हिमाचल में डेथ रेट 1.70 फीसदी के करीब चला हुआ है।
हर जिले के हालात सुधर रहे हैं। शनिवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण से हिमाचल में 3423 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हिमाचल में 19 हजार 851 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए। हिमाचल में एक्टिव मरीज 2990 हैं।
कांगड़ा जिला में शनिवार को कोविड संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं और 58 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त राकेश प्रजापति के अनुसार कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 783 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है ।