आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 19 अप्रैल। हिमाचल में आगामी 4 दिनों तक बारिश के साथ अंधड़ चलने संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य व उच्च पर्वतीय के कई भागों में 19 से 22 अप्रैल तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है। इसके साथ चोटियों पर हल्की बर्फ बारी की संभावना का भी विभाग ने अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग के निदेशक डा. सुरेंद्र पाल ने बताया कि मध्यम व मैदान के एक-दो भागों में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इन भागों में अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।
सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश में मौसम शुष्क रहा।