आवाज ए हिमाचल
11 फरवरी।जिला कांगड़ा के विकास खंडों के तहत आने वाली विभिन्न पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को सरकार उनके आग्रह पर नई मोहरें उपलब्ध करवाएगी। नवनिर्वाचित पंचायतों के प्रधान तथा उपप्रधान संबंधित विभाग से नई मोहरें उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे थे, जिसका संज्ञान लेते हुए अब जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त खंड विकास अधिकारियों को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि संबंधित खंड विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ आने वाली पंचायतों के नाम तथा विकास खंड का नाम ईमेल के माध्यम से कार्यालय को भेजना सुनिश्चित बनाएं तथा इस संदर्भ में पंचायत सचिवों को भी अवगत करवाया जाए।
पंचायत प्रधानों तथा उपप्रधानों को सरकारी मोहरें करीब 15 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी जो कि अब उपयोग के काबिल नहीं हैं, जिस कारण पंचायत प्रधान तथा उपप्रधान सरकार से नई मोहरें उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे थे। अब सरकार के निर्देश के उपरांत पंचायत प्रधानों तथा उपप्रधानों को नई मोहरें मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
पंचायतों को प्रति मोहर के रूप में 350 रुपये जमा करवाने होंगे, जिसके उपरांत विभाग द्वारा मोहरें बनवाकर पंचायतों को भेजी जाएंगी। जिला पंचायत अधिकारी अश्विनी शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में जिले की समस्त पंचायतों को अवगत करवा दिया गया है।