13 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल डॉक्टरों और नर्सों के न तबादले होंगे और न ही समायोजन। डॉक्टरों और नर्सों की जिस जगह ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें वहीं सेवाएं देनी होगी। कोविड के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कालेजों और जोनल अस्पतालों से तबादलों और समायोजन के लिए आईं तमाम फाइलों को लौटा दिया है।सरकार को फीडबैक मिला है कि कुछ डॉक्टर और नर्सें कोविड सेंटर में ड्यूटी करने से गुरेज कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर, नर्सें व पैरामेडिकल स्टाफ अन्य स्थानों जैसे वार्ड, ओपीडी में सेवाएं देना चाहते हैं। सरकार ने हाल ही में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कोविड सेंटरों में ड्यूटियां लगाई हैं। इसके अलावा हाल ही में 200 से ज्यादा नए डॉक्टरों की तैनाती भी कोविड सेंटरों में की गई है।
16 जनवरी को डॉक्टरों-नर्सों की रहेगी अहम भूमिका
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 16 जनवरी को हिमाचल में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगना है। ऐसे में डॉक्टरों और नर्सों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। सेंटर में तैनात डॉक्टरों और नर्सों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।