आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
12 मई। हिमाचल प्रदेश में बुधवार जोरदार बारिश हुई।दोपहर से प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है। मंडी, शिमला, कांगड़ा सहित प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश और ओले गिरे हैं। बारिश की वजह से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने 12 मई के लिए सूबे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। बुधवार दोपहर तक प्रदेश में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के साथ-साथ ओले गिरे और आंधी भी चली है। कुल्लू में सैंज में ओले गिरने से सब्जी और अन्य फसल तबाह हो गई है।