आवाज ए हिमाचल
20 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक माह में मौत की रफ्तार छह गुणा बढ़ गई है। कोरोना मामलों की संख्या हर सप्ताह दोगुना हो रही है। कोरोना वैक्सीन लेने वालों में दस फीसद ऐसे लोग हैं जो पॉजिटिव आ रहे हैं। इसका बड़ा कारण वैक्सीन लेने के बाद लोगों की लापरवाह है। वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और परहेज जरुरी है।
स्वास्थ्य विभाग के पास आ रहे मामलों को देखा जाए तो जिन्हें पहले कोरोना हो चुका है उन्हें फिर से महामारी जकड़ रही है। इस तरह के मामलों के आने से सभी की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह के डाटा को जूुटाने का निर्देश दिया है। मार्च के अंत में सैंपल के आधार पर आठ फीसद कोराना संक्रमित पाए जा रहे थे अब 17 फीसद से अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं जिनमें एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक है। लाहुल स्पीति में मार्च में एक भी मामला नहीं था वहां पर एक्टिव केस 236 हो गए हैं।
सात जिलों में स्थिति खतरनाक
सात जिलों में सबसे अधिक केस प्रदेश के सात जिलों कांगड़ा, सोलन, मंडी, शिमला, हमीरपुर, सिरमौर व लाहुल स्पीति में कोरोना ने सबसे तेज रफ्तार पकड़ी है। युवाओं की अधिक मौत देखने को मिल रही है, जबकि पहली लहर में बुजुर्गों की मृत्यु अधिक हुई थी।