आवाज ए हिमाचल
13 फरवरी।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी इस फाइनल डेटशीट के अनुसार नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं छह से 25 मार्च तक सुबह के सत्र में होंगी। जबकि, 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं चार से 27 मार्च तक सायंकालीन सत्र में ली जाएंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों और स्टाफ को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले छात्रों को केंद्र में पहुंचना होगा।
नौवीं कक्षा की डेटशीट
6 मार्च को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/ तेलगू, 9 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को कला-ए (स्केल और ज्यामिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलीमेंट्स ऑफ बिजनेस/एलीमेंटस ऑफ बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी/टाइम राइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमेटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी इलेब्ल्ड सर्विसेस(आईटीईएस), एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, टेलीकॉम, फिजिकल एजूकेशन, बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंस सर्विस एंड इंश्योरेंस), प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, अपेरेलस मेड एप एंड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर, 15 मार्च को गणित, 17 मार्च को हिंदी, 19 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी, 22 मार्च को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, 23 मार्च को कला-बी और 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
11वीं कक्षा की डेटशीट
4 मार्च को सोशियोलॉजी, 5 मार्च को फिलोस्फी, 6 मार्च मार्च को हिस्ट्री, 8 मार्च को बिजनेस स्टडी और फिजिक्स, 9 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 10 को अंग्रेजी, 12 को राजनीतिक विज्ञान, 13 को अकाउंटेंसी और केमिस्ट्री, 15 को साइकोलॉजी, 16 को इकोनोमिक्स, 17 को जियोग्राफी, डांस, फाइन आर्ट्स, 18 मार्च को ह्युमन इकोलॉजी एंड फेमिली साइंस, 19 मार्च को मैथमेटिक्स, 20 को हिंदी, 22 को बायोलॉजी, 23 को फ्रेंच, उर्दू, संस्कृत, 24 को कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजूकेशन, योग, 25 को म्यूजिक, 26 को इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी इनेबल्ड सर्विस, (एनएसक्यूएफ), आटोमोटिव (एनएसक्यूएफ), प्राइवेट सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), हेल्थकेयर (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी (एनएसक्यूएफ), टेलीकॉम (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजुकेशन (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआई(बैंकिंग, फाइनेंस सर्विस एंड इंश्योरेंस) (एनएसक्यूएफ), मीडिया एंड इंटरटेनमेंट (एनएसक्यूएफ), अपरेल्स, मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग (एनएसक्यूएफ), ब्यूटी एंड वेलनेस (एनएसक्यूएफ), इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर (एनएसक्यूएफ) और पलंबर (एनएसक्यूएफ) और 27 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी की परीक्षा होगी।