आवाज ए हिमाचल
11 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना टीकाकरण का दूसरे चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जा रहा है। चार दिन में 50 फीसद वैक्सीनेशन करने का टारगेट सभी सीएमओ को दिया गया है। दूसरे चरण में 48 हजार कार्यकत्र्ताओं को ये टीका लगाया जाना है। 13 फरवरी तक ये 50 फीसद लक्ष्य पूरा करना होगा। बुधवार को पहले दिन हिमाचल में 59.6 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ। सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन लाहुल स्पीति जिला में हुआ। पुलिस कॢमयों समेत राजस्व कॢमयों को ये वैक्सीन का टीका लगाया गया। सबसे कम वेक्सिनेशन सोलन जिला में हुआ।
ऊना जिला में किसी को भी टीका नहीं लगा। बिलासपुर में 436, चम्बा में 270, हमीरपुर में 297, कांगड़ा में 795, किनोर में 129, कुल्लू में 241, लाहौल स्पीति में 84, मंडी में 852, शिमला में 1209, सिरमौर में 255, सोलन में 257 को लगा। पहले दिन 8098 का टारगेट रखा गया था। लेकिन, 4825 को ही वेक्सिनेशन लगी किसी को भी वेक्सीन के बाद विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा। राज्य भर में 78 सेंटर बनाया गए थे। सबसे ज्यादा शिमला ओर मंडी में सेंटर बनाए गए थे।जो हेल्थ केयर वर्कर पहले चरण में टीका लगाने से वंचित रह गए हैं, वे 12 फरवरी तक निशुल्क टीका लगवा सकते हैं। राज्य में स्वास्थ्य विभाग की और से अभी तक 90 हजार खुराकें विभिन्न क्षेत्रों में परिमहल शिमला से वितरित की जा चुकी है।