आवाज़ ए हिमाचल
24 अगस्त।हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिन से कोरोना से मरने वालों के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में रविवार को छह, सोमवार पांच और मंगलवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा में 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला, सिरमौर में 61 वर्षीय महिला और जिला मंडी में 24 वर्षीय और 72 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
उधर, प्रदेश में कोरोना के 230 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामले 2054 पहुंच गए हैं। इसमें मंडी में 455, कांगड़ा में 380, चंबा में 313, शिमला में 261, हमीरपुर में 221, बिलासपुर में 153, सोलन में 46, लाहौल-स्पीति में 40, किन्नौर में 34, ऊना में 19 और सिरमौर में 14 मामले शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3562 पहुंच गया है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना जांच के लिए 13077 लोगों के सैंपल लिए गए