आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । प्रदेश में बीते दिन कोविड के सैंपल कम लेने के बावजूद संक्रमण के नए मामले ज्यादा आए हैं। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1200 से अधिक हो गया है। चंबा, मंडी में नए मरीजों के ज्यादा मिले हैं। राहत की बात यह है कि रविवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में कोरोना की जांच के लिए 5806 लोगों के सैंपल जांच को लिए गए। सभी की रिपोर्ट आ गई है। कुल 134 नए संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं 118 लोग ठीक हुए हैं।
सबसे अधिक मरीज एक बार दोबारा से चंबा में आए हैं। यहां पर 22 मरीज मिले हैं। ठीक होने वाले मरीज यहां पर कम रहे हैं। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा राज्य में 1229 पहुंच गया हैं। 3505 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है। कुल 2 लाख 6 हजार 161 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 2 लाख 1 हजार 388 ठीक हो चुके हैं।