आवाज़ ए हिमाचल
05 अप्रैल। हिमाचल में कोरोना की बढ़ती मार के बीच रविवार को संक्रमण से दस लोगों की मौत हो गई जबकि 404 नए मामले सामने आए हैं। डराने वाली बात यह है कि डलहौजी के एक निजी स्कूल में एक साथ 122 छात्र व स्टाफ सदस्य पॉजिटिव निकले हैं। कुल मिलाकर चंबा जिला में रविवार को संक्रमण के 128 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा हमीरपुर में 57, शिमला में 56, कांगड़ा में 48, मंडी में 32, ऊना में 31, सोलन में 29, बिलासपुर में 13, सिरमौर में छह तथा कुल्लू में चार नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 65242 तक पहुंच गई है, जिनमें से 3577 एक्टिव मरीज हैं। रविवार को ऊना में चार, मंडी व शिमला में दो-दो, जबकि सोलन और बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1057 हो गई है।
रविवार को सबसे ज्यादा चौंकाने वाले मामले जिला चंबा के डलहौजी के निजी स्कूल के 122 छात्रों व स्टाफ मेंबर के आए हैं। ये छात्र व स्टाफ मेंबर पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के प्राइमरी कांटेक्ट में शामिल थे। इसके अलावा स्कूल परिसर से रैंडम आधार पर भी सैंपल एकत्रित किए गए थे। कोरोना पॉजिटिव लोगों को चिन्हित कोविड केयर फेसिल्टी में शिफ्ट कर दिया गया है।