आवाज़ ए हिमाचल
20 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को रिकॉर्ड 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है,जबकि 1076 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिला में 292, मंडी 131, शिमला 114, बिलासपुर 104, सोलन 94, ऊना 81, लाहौल-स्पीति 78, हमीरपुर 68, सिरमौर 42, कुल्लू 36, चंबा 24 और किन्नौर में 12 नए मामले आए हैं। आईआईटी मंडी के 22 विद्यार्थी भी पॉजिटिव आए हैं।
इससे पहले इस साल 13 अप्रैल को एक दिन में 16 संक्रमितों की मौत हुई थी। कांगड़ा जिले में छह संक्रमितों ने दम तोड़ा। ऊना जिले के 16 वर्षीय किशोर समेत तीन संक्रमितों की मौत हो गई है। शिमला में चार संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा सोलन में दो, जबकि सिरमौर, हमीरपुर और मंडी में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। हमीरपुर और सोलन के दो संक्रमितों की मौत प्रदेश के बाहर हुई है,युवक परिवार सहित दिल्ली में रहता था। एसओपी का पालन करते हुए पैतृक गांव के शमशान घाट में मृतक का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया गया।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79410 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 10027 हो गए हैं। अब तक 68150 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1206 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 520, चंबा 257, हमीरपुर 721, कांगड़ा 2024 , किन्नौर 158, लाहौल-स्पीति 325, कुल्लू 396, मंडी 943, शिमला 1010, सिरमौर 816, सोलन 1948 और ऊना जिले में 909 हो गई है। 24 घंटों में 1078 संक्रमित ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 10333 सैंपल लिए गए हैं।