आवाज़ ए हिमाचल
13 जून । हिमाचल प्रदेश में अब 18 प्लस वालों को पांच दिन लगातार वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले इस आयु वर्ग को वैक्सीन 14 और 17 जून को लगनी थी लेकिन अब 15, 16, और 18 जून को भी लगेगी। इन अतिरिक्त तीन दिनों में वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग का समय बदल दिया गया है। अब इन तीन दिनों के लिए वैक्सीन सेशन से एक दिन पहले स्लॉट बुकिंग की जाएगी । जो समय पहले अढ़ाई से तीन बजे तक का था वह अब बदल कर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कर दिया है।
अब राज्य में सभी 18 प्लस युवाओं को इसी समय और एक दिन पहले की वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। हिमाचल में 14, 15, 16, 17 और 18 जून को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। हर एक सेंटर पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बिना स्लॉट बुकिंग के किसी को भी सेंटर में वैक्सीन नहीं लगेगी।