भवन निर्माण के लिए पहाडिय़ों के कटने से, जलस्त्रोत हुए बंद

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

13 जून । सराहां में भवन निर्माण के लिए पहाडिय़ों को काट कर समतल बनाया जा रहा है जिसका मलवा साथ ही लगती ढांक व खड्ड में गिराया जा रहा है। इससे पानी के साथ बहकर आ रही सिल्ट से जहां क्षेत्र के पेयजल स्रोत बंद हो गए हैं, जिस कारण समूचे क्षेत्र में पेयजल संकट बढ़ गया है।

क्षेत्र से निकलने वाली इस खड्ड में अब गांव देवरिया दसाणा, रुनजा भरमुर, ठाकुरद्वारा तथा बम्बयार बडय़ार तक सारे डब्बर व कुंए इस मलबे से पूरी तरह भर गए हैं। इससे न केवल पेयजल स्रोत बंद हो गए बल्कि क्षेत्र में पशुओं के लिए भी पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या के बारे में वह विभाग, प्रशासन व सरकार के समक्ष कई बार रख चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही  है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *