आवाज ए हिमाचल
14 जुलाई। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के दो लाख आयकरदाताओं की राशन सब्सिडी बहाल करने जा रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। आगामी कैबिनेट में इसको मंजूरी के लिए लाया जा रहा है। बीते साल कोरोना के चलते सरकार ने आयकरदाताओं की राशन सब्सिडी बंद कर दी थी। प्रदेश में 18.50 लाख राशनकार्ड धारक परिवार हैं। इनमें 11 लाख एपीएल, 5.50 लाख बीपीएल और दो लाख आयकरदाता परिवार हैं।
एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरकार डिपो में सब्सिडी पर राशन मुहैया कराती है, जबकि आयकरदाताओं को सब्सिडी पर राशन देना बंद कर दिया था। इन्हें डिपो में बाजार मूल्य या फिर 3 से 5 रुपये तक सस्ता राशन दिया जा रहा है। निगम ने बीते साल डिपो में राशनकार्ड उपभोक्ताओं से फार्म भरवाए थे। जो लोग टैक्स देते हैं और जो नहीं देते हैं, उन उपभोक्ताओं से लिखकर जानकार दी थी। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकरदाताओं की सब्सिडी बहाल करने पर विचार चल रहा है।