आवाज ए हिमाचल
24 मई। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, जून 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर आज, यानी 24 मई 2021 से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी समेत अन्य लेवल की परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से 18 जुलाई, 2021 तक किया जाना है।
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 24 मई, 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 जून, 2021
- विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि : 14 जून से 18 जून, 2021
- ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तिथि : 19 जून से 21 जून, 2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए। वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस में विभिन्न स्तर की परीक्षा के अनुसार, शैक्षिक योग्यता सहित संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी दी गई है। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। डिटेल इन्फॉर्मेशन के लिए उम्मीदवारों को प्रॉस्पेक्टस चेक करना होगा।