आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कोविड के बीच इस बार प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले मिलेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने एंट्रास को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। कोविड प्रोटोकोल के तहत सभी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले होने की बात प्रशासन की ओर से कही जा रही है।
2021-2022 सत्र के लिए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा को अनिवार्य किया है। पिछले वर्ष कोविड की वजह से एंट्रास नहीं हो पा पाए थे। इसका छात्रों ने खूब विरोध किया। इसी विरोध को खत्म करते हुए एचपीयू ने इस बार सभी पीजी कोर्सेज में एंट्रास को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।