आवाज़ ए हिमाचल
23 मार्च।सैनिक पब्लिक स्कूल हाड़ा शाहपुर में अब पढ़ाई संग क्रिकेट के गुर भी सिखाएं जाएंगे।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्कूल के लिए क्रिकेट सब सेंटर की मंजूरी दे दी है।इस क्रिकेट सब सेंटर में दाखिले के लिए 27 मार्च को ट्रॉयल रखा गया है।हालांकि यह ट्रायल पहले 23 मार्च को होना था,लेकिन बारिश की बजह से इसे स्थगित कर दिया गया है,अब यह ट्रायल 27 मार्च को होगा।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम इस दिन ट्रायल लेकर अकादमी के लिए बच्चों का चयन करेगी।अहम यह है कि इस अकादमी में लड़कों के साथ लड़कियों को भी दाखिला दिया जाएगा।
27 मार्च को लड़के व लड़कियों दोनों वर्गों के लिए ट्रायल होगा।ट्रायल के दौरान किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।ट्रायल में 10 से 16 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।ट्रायल के लिए हिमाचली प्रमाण पत्र व जन्म तिथि प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोच शाहपुर के हाड़ा स्कूल में स्थापित सब सेंटर में कोचिंग देंगे तथा बेहतर खेलने वाले खिलाडियों को हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन की टीमों में खेलने का मौका दिया जाएगा।स्कूल के एमडी बादल ने बताया कि शाहपुर को एचपीसीए की आकदमी मिलना बड़ी बात है तथा उनके स्कूल को इसके लिए चयनित करने के लिए वे एचपीसीए का आभार व्यक्त करते है।उन्होंने कहा कि अकादमी के लिए पिच तैयार कर ली गई है।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ज़िला कांगड़ा के प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि शाहपुर में प्रतिभाओं की कमी नही है,लेकिन उन्हें उभारने की जरूरत है तथा यही बजह है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहपुर के सैनिक पब्लिक स्कूल हाड़ा में क्रिकेट सब सेंटर स्थापित कर दिया है।इसके लिए 27 मार्च को सुबह 10 बजे ट्रायल होंगे।