आवाज ए हिमाचल
02 मार्च।हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदन में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 9125 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। हिमाचल में कोरोना काल में सरकार के खर्चे बढ़ गए। ऐसे में इस बार अनुपूरक बजट में पिछले वित्त वर्षों की तुलना में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इस चालू वित्तीय वर्ष का कुल बजट व्यय करीब 58256 करोड़ रुपये हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में अनुपूरक बजट पारित करने का प्रस्ताव रखा।
इसके लिए मुख्यमंत्री ने सदन में हिमाचल प्रदेश विनियोग विधेयक 2021 पेश किया और 91251189458 रुपये का अनुपूरक बजट पारित करने का प्रस्ताव रखा। छह मार्च 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 49131 करोड़ रुपये का बजट पारित किया था। इस अनुमानित बजट से व्यय 9125.11 करोड़ रुपये ज्यादा बढ़ गए।
सर्वाधिक खर्च वित्त विभाग के पूंजीगत व्यय के रूप में 8002 करोड़ रुपये का हुआ है। कुल 8,448 करोड़ रुपये 17 गैर योजना स्कीमों, दायित्वों 280.84 लाख रुपये योजनागत स्कीमों और 396.11 करोड़ रुपये केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों के लिए तय किए गए हैं।
अनुपूरक बजट प्रावधान (करोड़ रुपये में)
गैर योजना 8448.17
योजनागत स्कीमें 280.84
केंद्रीय प्रायोजित स्कीमें 396.11
सड़क एवं जल परिवहन 300
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 148
अनुसूचित जाति उपयोजना 56
जनजातीय विकास उपयोजना 6.18
विविध सामान्य सेवाएं 11.11
शहरी विकास 93
विद्युत विकास 34.20
सामाजिक न्याय 24.43
आबकारी एवं कराधान 17.01