आवाज ए हिमाचल
15 जून। हिमाचल प्रदेश के चार संग्रहालय मंगलवार से आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। इनमें प्रवेश करने से पहले सरकार के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करना होगा। दूसरी ओर, भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन प्रदेश के ऐतिहासिक मंदिरों और स्मारकों को 16 जून से खोलने से पहले स्थानीय जिला प्रशासन से विचार-विमर्श करना होगा। केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि इन्हें खोलने से पहले राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जाए। सरकार ने 15 जून से प्रदेश के चार संग्रहालयों को खोलने का फैसला लिया है।
शिमला, धर्मशाला, चंबा और केलांग के संग्रहालय खोले गए हैं। शिमला के संग्रहालय के पास करीब पचीस हजार वर्गमीटर स्थान है और तीन मंजिला है। एक मंजिल में पहले दस लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। जब यह दूसरी मंजिल में प्रवेश करेंगे तो फिर दस और लोगों को जाने देंगे। इस तरह से दस और लोगों को भीतर प्रवेश देंगे।इसके बाद जब दस लोग बाहर आएंगे तो फिर दस-दस लोगों को भीतर जाने लेंगे। एक समय में सिर्फ तीस लोग ही संग्रहालय में रहेंगे। इसी तरह से धर्मशाला, चंबा और केलांग के संग्रहालयों में सिर्फ दस लोग ही प्रवेश कर पाएंगे। जब यह बाहर आएंगे तो फिर दस को प्रवेश देंगे। इससे पहले हर रोज संग्रहालय परिसर को सेनीटाइज करना होगा और पर्यटकों के लिए भी सैनिटाइजर रखना होगा।