आवाज ए हिमाचल
12 जून। हिमाचल के दवा उद्योगों में निर्मित की जा रही दवाओं के नशे के लिए हो रहे दुरुपयोग को रोकने के मकसद से स्टेट ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन एकशन मोड़ पर आ गया है। इसी बीच में उन तमाम दवा निर्माता उद्योगों पर औचक निरिक्षण कर शिकंजा कसा जा रहा है, जिनमें निर्मित दवाओं का नशे के लिए दुरुपयोग होने की संभावना है।
बीते एक सप्ताह के अरसे में स्टेट ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन दवारा गठित पांच टीमों ने सोलन, बीबीएन, ऊना, सिरमौर और कांगड़ा जिला में स्थित 53 दवा निर्माता इकाईयों का गहन निरीक्षण किया, जिनमें से 10 इकाइयों में अनियमितताए पाई गई है। इनमें बीबीएन की नौ व कालाअंब की एक इकाई शामिल है। स्टेट ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बीबीएन स्थित दो दवा निर्माण इकाईयों में तत्काल प्रभाव से उत्पादन बंद करने के आदेश जारी कर दिए है । इसके अलावा दो दवा उद्योगों में दवाओं के स्टॉक को फ्रिज कर दिया गया है, जबकि 6 दवा कंपनियों को रिकार्ड पेश करने के लिए नोटिस थमाया गया हैं। फिलवक्त स्टेट ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन की इस कार्रवाई ने तमाम दवा उद्योगों में हड़कंप मचा दिया है।