आवाज ए हिमाचल
मनीष कोहली, शाहपुर
05 जुलाई। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच हिमाचल प्रदेश संचालन समिति की बैठक सोमवार को कांगड़ा में प्रदेश अध्यक्ष बलरामपुरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनरो ने बताया कि एचआरटीसी के पेंशनरों को राज्य सरकार व निगम प्रबंधन द्वारा मई व जून 2021 की पेंशन का भुगतान ना होने के कारण पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों का जीवन यापन कठिन हो गया है ।जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव वीर सिंह चौहान ने बताया कि जो कर्मचारी जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें भी निगम प्रबंधन पेंशन जारी नहीं कर पाया और जिन्हें अब कोरोना काल के इस दौर में कई प्रकार की कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जुलाई 2015 से 31. 7, 2019 तक , 27% महंगाई भते का एरियर , 11 /2017 से 2/2021 तक ग्रेजुटी का भुगतान 9/2016 से 12/2020 तक लिवइंन कैशमेंट का भुगतान ,संशोधित पेंशन एरियर सहित कुल मिला कर 255 करोड़ रूपए की पेंशनरों को देनदारियां राज्य सरकार व निगम प्रबन्धन द्वारा लंबित रखी गई है। जिसके लिए मंच द्वारा कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई ।बैठक में पेंशनरों की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री की 12अप्रैल 2021 को मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई थी जिसमें महंगाई भत्ता कार्यरत कर्मचारियों के बराबर करने की घोषणा की गई थी।
जिसे बीओडी द्वारा स्वीकृति न देने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों में राज्य सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। बैठक में 24जुलाई 2021को नगरोटा बगवां के अक्षय पैलेस में प्रदेश कार्य समिति की बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चमन लाल पुंडीर , प्रदेश महामंत्री वीर सिंह चौहान, मुख्य सलाहकार मधुसूदन , कोषा अध्यक्ष किशोरी लाल , उपाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह सचिव कृपाल पठानिया , अशोक मेहरा , निर्मल सिंह ,संसार , अंबिका प्रशाद व राजकुमार ने भी भाग लिया।