आवाज़ ए हिमाचल
08 दिसंबर। जहां-जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने नए परिचालकों की तैनाती की है, उन्हें उसी डिपो के अधीन सेवाएं देनी होगी। किसी भी परिचालक का तबादला नहीं होगा। हिमाचल सरकार के पास तबादलों को लेकर पहुंची फाइलों को पेंडिंग में डाल दिया है। इसमें अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इस तरह की फाइलें कार्यालय न भेजें। सचिवालय में 100 के करीब नए परिचालकों ने क्षेत्र के नजदीक डिपो में
सेवाएं देने के लिए डीओ नोट लगाए हुए हैं। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर परिचालकों की एडजेस्टमेंट की जाती है तो लोगों को परिवहन सेवाएं मिलना मुश्किल हो जाएगा। लंबे और जनजातीय रूटों पर सेवाएं देने के लिए कोई राज़ी नहीं होगा। पथ परिवहन निगम में 30 डिपो हैं। जिन डिपो में परिचालकों की संख्या कम है, वहां ज्यादा परिचालकों को भेजा गया है। इस समय निगम के डिपो में एक बराबर परिचालकों की संख्या है।