आवाज़-ए-हिमाचल
6 नवम्बर : हिमाचल में पटाखे बेचने और फोड़ने पर सर्कार प्रतिबंध लगा सकती है| सरकार इस फैसले को लेकर मंथन में जुटी है। हालांकि प्रदेश में पटाखे ज्यादा नहीं फोड़े जाते।
साथ ही आबादी और जगह के अनुपात में भी अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी अंतर है, लेकिन माना जा रहा है कि 9 नवंबर को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के इस संबंध में आने वाले फैसले के बाद सरकार बैन का आधिकारिक एलान कर सकती है।
दरअसल, कोरोना के चलते इस बार पटाखों से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी में सुनवाई चल रही है। उधर प्रदेश में अधिकांश जिलों में पटाखे बेचने के लिए स्थान चिह्नित कर दिए गए हैं। राजधानी शिमला में तो शुक्रवार से बिक्री भी शुरू हो जाएगी।