आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए जेबीटी के 7 पदों (जनरल-4, ओबीसी-1, एससी-1, एसटी-1) को भरने के लिए बैच आधार पर साक्षात्कार 23 मई व 24 मई को निर्धारित किया गया था परंतु जिस बैच तक अभ्यर्थी बुलाए गए थे, उस बैच के योग्य अभ्यर्थी काऊंसलिंग में वांछित मात्रा में उपस्थित नहीं हुए हैं। इसके अतिरिक्त एसटी आईआरडीपी का एक पद भरा जाना है, जिसके लिए काऊंसलिंग फिर से की जा रही है। जो अभ्यर्थी जिला कांगड़ा से संबंध रखते हैं, जिसका नाम संबंधित रोजगार कार्यालयों में दर्ज हैं, उनका साक्षात्कार 5 जून और अन्य जिला के अभ्यर्थियों के लिए 6 जून को साक्षात्कार नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में निर्धारित किया गया है।
इस चयन प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो और जेबीटी/डीएड/डीएलएड/बीएड/डीएसई/ समकक्ष हो तथा जेबीटी पास हो। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने कहा कि सामान्य (डब्ल्यूएक्सएसएम) के 4 पदों पर बैच 2013, ओबीसी (डब्ल्यूएक्सएसएम) के एक पद पर बैच 2016, एससी (डब्ल्यूएक्सएसएम) का एक पद पर बैच 2016, एसटी (डब्ल्यूएक्सएसएम) के एक पद पर बैच 2016 तथा एसटी आईआरडीपी के एक पद पर बैच 2018 तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।