आवाज़ ए हिमाचल
नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के 14 शिव भक्तों ने हरिद्वार से आरंभ हुई डाक कांवड़ यात्रा को 26 जुलाई की सुबह 10:00 बजे काठगढ़ शिव मंदिर में पहुंचकर समाप्त की।
यह यात्रा सुनील ठाकुर तथा उनके 13 शिष्यों ने मिलकर 24 जुलाई को रात्री 1:00 बजे शिव शंकर का नाम लेकर शुरू की थी। इस यात्रा के शुरू करने के बाद इन्होंने हरिद्वार से 396 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हाथ में डाक कावड़ लिए बिना भोजन ग्रहण किए दौड़ते हुए पूरी की, जिसमें इन्हें 34 घंटे लगे। आज के समय में जहां व्यक्ति कुछ पल भी भूखा नहीं रह सकता, वहीं इन 14 शिवभक्तों ने 34 घंटे तक बिना कुछ खाए इतना लंबा सफर दौड़ कर पूरा किया है।
इन शिव भक्तों में सुनील ठाकुर, अतुल धीमान, नन्नू सबयाल, मोहित सिंह, मोहित शर्मा, सागर, अक्षय ठाकुर, विक्रम, साहिल, विशाल, अमित, गौरव, करण व भक्त मनोहर साहिल रहे। ये सभी युवा ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते रेहन के निवासी हैं।