आवाज़ ए हिमाचल
22 फरवरी। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक मंडी में हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इसमें भाग लिया। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस मौके पर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने तीन कृषि कानूनों को समय की मांग बताया। उन्होंने व्यापार मंडल की विभिन्न मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। व्यापारियों ने की मंडी में अनाज मंडी की स्थापना किए जाने की मांग उठाई। इसके अलावा मार्केटिंग फीस में बदलाव की भी मांग की। उन्होंने कहा मार्केटिंग फीस से कुल सालाना आय 55 करोड़, कलेक्शन में 45 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। व्यापारी पलायन की सोच रहे हैं, मार्केटिंग फीस से इतना राजस्व नहीं आएगा, जितना जीएसटी का नुकसान होगा।
मार्केटिंग फीस से महंगाई बढ़ेगी।सरकार व्यापरियों को कोरोना योद्धा घोषित करे। कोरोना काल में व्यापारी सरकार व प्रशासन के साथ खड़ा रहा। सरकार व्यापारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाए व कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र दे। जीएसटी का सरलीकरण कर उसे कारोबारी फ्रेंडली बनाया जाए। समाधान के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटी गठित की जाए।केंद्र सरकार रोजाना नए कानून बना रही है, इससे कारोबारी परेशान है। आबकारी विभाग का नाम बदल कर व्यापारी कल्याण किया जाए। व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की जानी चाहिए। व्यापरियों के लिए सामूहिक बीमा योजना शुरू की जाए। कपड़ा मीटर के नवीनीकरण की अवधि पांच साल की जाए। नया मीटर 150 रुपये का है, जबकि नवीनीकरण का खर्च 250 रुपये है।