आवाज़ ए हिमाचल
26 मार्च।हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध क्षेत्र में एक बार फिर से प्रवासी पक्षियों के मृत मिलने से बर्ड फ्लू फैलने की आशंका बन गई है। नगरोटा सूरियां बीट में वीरवार को 14 और शुक्रवार को आठ प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं। वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग ने मृत पक्षियों के सैंपल जालंधर लैब में भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि प्रवासी पक्षियों की यह मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है या फिर इसके पीछे दूसरे कारण हैं। डीएफओ वाइल्ड लाइफ राहुल रहाणे ने इसकी पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों को निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार सुरक्षित एवं वैज्ञानिक ढंग से निपटा दिया गया है। एहतियात बरतते हुए विभाग ने जनहित में एक नोटिस जारी कर दिया है कि कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में मृत पड़े पक्षी को हाथों से न छूएं। अगर किसी को कोई यहां मरा हुआ पक्षी मिलता है, तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें। डीएफओ ने बताया कि सावधानी बरतते हुए पौंग बांध क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि साल के शुरू में फैले बर्ड फ्लू के कारण करीब 5000 से ज्यादा प्रवासी और बड़ी संख्या में स्थानीय पक्षियों की मौत हो गई थी।