आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा ( बिलासपुर कुठेड़ा )
28 दिसंबर । हिमाचल एकता मंच द्वारा कुल्लु ज़िला के अम्बेडकर भवन कटराई पंचायत में ‘हिमाचलो री शान’ राज्य पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें प्रदेश महासचिव कांग्रेस भुवनेश्वर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । साथ ही डॉक्टर ज्योत्स्ना जैन बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था वशिष्ठ अतिथि प्रांजल जैन कोषाध्यक्ष बेटियां फाउंडेशन मोहन हंस ,सह संपादक लाइट ऑफ नेशन पंजाब मधुबाला, उपाध्यक्ष बेटियां फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश कुंती भारद्वाज, समाज सेविका मनोहर लाल ठाकुर, अध्यापक सुमन कारपा, समाजसेविका गीता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत कटराई राज कृष्ण ठाकुर, उपप्रधान ग्राम पंचायत कटराई रमेश, भासरा आलमी ठाकुर, समाजसेविका भासरा प्रोडक्शन धर्मशाला मीरा आचार्य, समाजसेविका उपकार व्यास, समाजसेवक पूर्ण चंद ठाकुर,
समाजसेवक विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे। मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि लता पठानिया, हिमाचली गायिका सुरेश ओबरॉय, समाजसेवक वीना देवी, गायिका तुले राम, समाजसेवक कल्पना शर्मा, समाजसेविका अभिनंदन, फिटनेश सुख राम सुखी, लोक गायक राम चंद, पूर्व सैनिक किशन लाल, समाजसेवक राजेश ठाकुर, एंकर कल्पना ठाकुर, मिसेज एशिया पिंकी, समाजसेविका प्रीतम चंद, गायक योगी चौहान, संगीतकार अजय विमल, संगीतकार वंती देवी, वार्ड पंच बिंदु, निर्मला देवी, ममता गोयल, मैत्री संस्था निधि वालिया, डॉक्टर प्रभाकर चौहान, मीनाक्षी गोयल, समाजसेविका धनेश्वरी ठाकुर, नरेंद्र कुमार, मुस्कान, कमला ठाकुर, प्रधान महिला मंडल टेक चंद, बीडीसी मेंबर भुवनेश्वर, कांता ठाकुर, सोनी ठाकुर,
जोनी ठाकुर, गीता देवी पत्रकार धनवंती, समाजसेविका एसआर ठाकुर, गायक काव्य वर्मा, मॉडल डांसर बबू चौहान, समाजसेविका तीर्थ राम, ठाकुर समाजसेवक रघुवीर, पूर्व सैनिक श्याम लाल, पूर्व सैनिक श्याम चंद, पूर्व सैनिक बिमला ठाकुर, गायिका अजय गायक, जमलू स्वयं सहायता समूह सरस्वती स्वयं सहायता समूह नुपे राम, पूर्व सैनिक खेम राज ठाकुर, गायक लता भारद्वाज, गायिका जयंत भारद्वाज, एंकर ज्ञान चंद धनी राम, पवन, सचिन, यश जसवाल, बाल कृष्ण, चौकीदार ग्राम पंचायत कटराई हर्ष, गौरव, मेहुल ,पारुल, मुकेश, महेश, राधा, समाजसेविका इत्यादि सभी को हिमाचलो री शान राज्य पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया । गौर है कि हिमाचल एकता मंच समय समय पर महान हस्तियों को सम्मानित कर सभी का मनोबल बढ़ाता है।