आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
8 नवंबर। कांगड़ा में आयोजित की जा रही हिमाचली डांसिंग स्टार सीजन तीन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को ठुकराल फाउंडेशन ने प्रमोट करने का फैंसला लिया है । ठुकराल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवम आम आदमी पार्टी के ओ बी सी के राज्यमंत्री शैंकी ठुकराल ने आवाज ए हिमाचल से विशेष बातचीत के माध्यम से बताया कि ठुकराल फाउंडेशन उस विजेता कलाकार को प्रमोट करने के लिए उसकी फ्री में एलबम निकालेगा।
जिससे न केवल हिमाचली संस्कृति का उत्थान होगा बल्कि उस कलाकार को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा और विजेता कलाकार के लिए रोजगार का साधन भी सृजित होगा । शैंकी ठुकराल ने बताया कि इसके अतिरिक्त ठुकराल फाउंडेशन ने वर्तमान समय मे एजुकेशन पर फ़ोकस रखतें हुए नादौन में एचएएस ओर आईएएस की फ्री कोचिंग सेवा शुरू की है जिसमें काफी बच्चे ठुकराल फाउंडेशन के सहयोग से कोचिंग ले रहे हैं ।
ठुकराल ने बताया कि इसके अतिरिक्त ठुकराल फाउंडेशन ओर कई प्रकार की सामाजिक गतिविधियों जैसे जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करना, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना आदि में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए सराहनीय कार्य कर रहा है । शैंकी ठुकराल ने बताया कि ठुकराल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्य के प्रोत्साहन के लिये उन्हें लोगों का भरपूर जनसहयोग मिल रहा है ।