आवाज़ ए हिमाचल
05 दिसंबर।शाहपुर के हाइट कॉलेज में विश्व मृदा दिवस मनाया गया। विश्व मृदा दिवस प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को स्वस्थ मिट्टी के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने और मिट्टी के संसाधनों के सतत प्रबंधन की वकालत करने के लिए आयोजित किया जाता है। जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। इस लघु नाटिका के द्वारा छात्रों ने यह संदेश दिया कि मिट्टी हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यह भोजन, कपड़े, आश्रय और दवा समेत जीवन के चार प्रमुख साधनों का स्रोत यही है,इसलिए मिट्टी का संरक्षण करना जरूरी है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक दुष्यंत कायस्था,स्टूडेंट्स व संकाय सदस्य उपस्थित रहे।