हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: राकेश पठानिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

23 नवंबर।वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज मंगलवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटपलाहड़ी में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि आगामी मार्च माह तक इस स्वास्थ्य केंद्र को जनसेवा के लिए खोल दिया जाएगा।इसके पश्चात वन मंत्री ने कोटपलाहड़ी में 19 लाख रुपए की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित किया । उन्होंने कोपड़ा पंचायत में 265.52 लाख रूपये की लागत से निर्मित कोपडा-औंध उठाऊ पेयजल योजना तथा कोपड़ा में 5.5 लाख रुपए की लागत से बने पुल का उद्धघाटन किया।श्री राकेश पठानिया ने कहा कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कोटपलाड़ी के बनने से क्षेत्र वासियों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि एससी बस्ती घटा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य दिसंबर माह में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोपडा-औंध उठाऊ पेयजल योजना से इस क्षेत्र के 7 हज़ार लोगों को लाभ पहुंचेगा।वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पेयजल जैसी जरूरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।
राकेश पठानिया ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि व विकास के लिए भाग्य रेखाएं हैं। उन्होंने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतरीन आवागमन की सुविधा मिल सके । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नई सड़कों व पुलों के निर्माण के अतिरिक्त पुरानी सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सड़क निर्माण कार्य में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तार को विशेष प्राथमिकता दे रही है।वन मंत्री ने इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का तुरंत हल कर दिया तथा शेष समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए ।

घोषणाएं
वन मंत्री ने खेल मैदानों के निर्माण के लिए कोटपलाड़ी पंचायत के लिए 10 लाख तथा कोपडा पंचायत के लिए 5 लाख रुपए , कोपडा से औंध वाया भरमाल के लिए बस सेवा देने तथा ठेहड़ में पुल निर्माण के लिए 5 लाख देने की धोषणा की ।

ये रहे मौजूद
डीएसपी सुरिन्द्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रकाश चंद , बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, डीएओ डॉ अंजली शर्मा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सुखविंद्र सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ अभिजीत, वन विभाग के रेंज ऑफिसर शशिपाल ,भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक,जिला परिषद अर्पणा देवी, कोपडा बीडीसी सदस्य काहन सिंह, कोटपलाड़ी पंचायत के प्रधान जय सिंह,कोपडा पंचायत की प्रधान मीनू रानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *