आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में एटीएम लूटने पहुंचे हरियाणा के चार बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि 3 मौके से फरार हो गए। जिनकी पांवटा पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। यह चार बदमाश दिनदहाड़े पांवटा साहिब के तारूवाला में एटीएम उखाड़ने की कोशिश करने लगे, तो लोगों को इनकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक हो गया। तो स्थानीय लोगों ने वहां पर इकट्ठे होकर इन चोरों को दबोचने की कोशिश की। जिसमें से एक युवक ग्रामीणों की पकड़ में आ गया तथा उसे ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचित किया, जबकि उसके अन्य 3 साथी हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से मौके से यमुनानगर की ओर फरार हो गए।
यह चार आरोपी एटीएम में घुसकर घेरा बनाकर एटीएम तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। अब पांवटा पुलिस ने अन्य चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिस वाहन का प्रयोग एटीएम चोरी करने आए युवकों ने किया। उसका नंबर ट्रेस किया जा रहा है। उधर पांवटा साहिब पुलिस थाना के प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि एटीएम चोरी का प्रयास करने आए, पकड़े गए युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल जा रही है, जल्द ही उसके अन्य साथियों को पकड़ लिया जाएगा।