आवाज़ ए हिमाचल
27 मई । हरियाणा में रिकवरी दर बुधवार को बढ़कर 94.75 प्रतिशत पहुंच गई। कोरोना संक्रमण के 3183 नए मामले सामने आए और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 5476 हुई । एक दिन की पॉजिटिविटी दर 6.02 प्रतिशत और दूसरी लहर की संक्रमण दर 15.23 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.0 फीसदी है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 31,644 रह गई है।
सबसे बड़ी रहत भरी बात यह है कि 19 जिलों में 200 से कम केस आए हैं। सिरसा में 547, रेवाड़ी 305 और हिसार में 264 नए केस मिले हैं। बुधवार को 52,762 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं 40,822 ने पहली और 3329 ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। हरियाणा में अब तक 54,83,366 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।