मंझग्रां पंचायत के गांव वासियों ने सरवीन चौधरी का किया आभार व्यक्त

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

27 मई ।शाहपुर के छतड़ी-माहड़-हरनेरा सड़क मार्ग की मरम्मत करने व इंटरलॉकिंग टाईल्स डालने के लिए स्थानीय लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी का आभार व्यक्त किया है।मंझग्रा पंचायत के उपल्ला भनियार,झिकला भनियार,जलाड़ी व चमड़ेरा के लोगों ने उनके गांव से जो सड़क केंद्रीय विश्वविद्यालय, कालेज व जलाडी़ से होकर चमडेरा, महाड़ , हरनेरा के लिए जाती है,यहां पर कई वर्षो से कोई भी मुरम्मत का कार्य नहीं हो रहा था तथा इस बारे गांव वासियों ने अपनी समस्या को लेकर वर्तमान मंत्री सरवीण चौधरी को अवगत करवाया तो उन्होंने लोक-निर्माण विभाग से बातचीत करके सड़क को बनवाने का आदेश दिया।सड़क पर लगभग 300 मीटर इंटरलॉकिंग टाईल्स ड़लवा दी और साथ में ही सड़क पर टारिंग का भी कार्य किया गया ।सड़क के साथ डंगें भी लगवाये गए है,जिस कारण सड़क की दशा सुधरी है तथा लोगों को भारी लाभ मिल रहा है।उन्होंने ने सरवीण चौधरी व लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया।इस दौरान संजीव पठानियां,वार्ड सदस्य जयकर्ण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा , सुरिन्द्र शर्मा, सुमन शर्मा, दीप जरयाल, मोनिका पठानिया, रविन्द्र पठानिया , अनिल राणा , विनय सिंह , कुशला देवी , सोनु पठानिया आदि  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *