आवाज ए हिमाचल
सन्नी मैहरा, ब्यूरो प्रमुख
05 जून। हमीरपुर ज़िला की सौर पचांयत के मनसुही गांव में कोरोना पॉसिटिव के सम्पर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैम्पल लिए गए।लैब टेकनिशन राज महाजन,रेडियोग्राफर राजकुमार, हैल्थ वर्कर सुनील ने 34 लोगों के सैम्पल लिए,जिसमे छह लोग पॉजटीव पाए गए।पॉजटीव पाए गए लोगों में दो ग्यारह व 13 वर्षीय बच्चे भी शामिल है।इसके अलावा 18 वर्षीय युवक ,20 वर्षीय युवक , 35 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉसिटिव आई है।अब मनसुही में कोरोना पॉजटीव पाए गए लोगों की सख्या 15 पहुंच गई है। पिछले कल मनसुहीं के नौ लोग आरटीपीआर टेस्ट में पॉजटीव पाए गए थे,जिनके सम्पर्क मे आए लोगों के आज कोविड टेस्ट लिए गए है।