आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा,बिलासपुर
29 दिसम्बर।लाडली फाउंडेशन कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष एवं एआईएफडी के प्रबंधक रीना ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गई। बैठक में लाडली फाउंडेशन की ओर से नवंबर में आयोजित करवाए गए मिस एंड मिसेज हिमालयन-2020 ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट निशुल्क प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।
मिस एंड मिसेज हिमालयन- 2020 प्रतियोगिता की आयोजक सचिव रेखा बिष्ट ने बताया कि हमीरपुर की सोनम अत्री मिसेज हिमालयन-2020 एवं जिला कांगड़ा की पूर्वा मिस हिमालयन- 2020 बनी है। इसके अलावा मिसेज हिमालयन प्रतियोगिता में पंजाब की जसपिद्र कौर फर्स्ट रनरअप, सुंदरनगर से तनु गौतम सेकेंड रनरअप, पालमपुर से शिखा शर्मा थर्ड रनरअप एवं दिल्ली की कमल शर्मा बेस्ट मॉडल चुनी गई है।
मंडी की भारती बहल मिसेज बेस्ट पर्सनेलिटी, चंडीगढ़ की अनामिका वालिया स्टाइल डिवा, पंजाब की नवनीत कौर मिसेज ब्यूटीफुल स्माइल, कुल्लू की रमा कांडा मिसेज ब्यूटीफुल हेयर एवं अरु ने ब्यूटीफुल आइज का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा मिस हिमालयन 2020 प्रतियोगिता में बिलासपुर की आकांक्षा गौतम फर्स्ट रनरअप, पालमपुर की परीशा शर्मा सेकंड रनरअप, हमीरपुर की महक थर्ड रनरअप एवं दिल्ली की हेमा मीणा बेस्ट मॉडल मिस हिमालयन बनी है।
इसके अलावा जिला कांगड़ा की सनौली ब्यूटीफुल स्माइल, धर्मशाला की हिमानी ब्यूटीफुल आइज, हमीरपुर की महक स्टाइल डिवा, कांगड़ा की रजिता चौधरी मिसेज पर्सनेलिटी एवं हमीरपुर की ज्योति मिस ब्यूटीफुल हेयर बनी। रेखा बिष्ट ने बताया कि लाडली फाउंडेशन की राज्य अध्यक्ष एवं चेयरमैन शालू के नेतृत्व में बेटियों एवं महिलाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए लाडली फाउंडेशन के बैनर तले निशुल्क प्रतियोगिता करवाई गई थी।
जनवरी में लाडली फाउंडेशन द्वारा गरीब बेटियों एवं विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र जिला मुख्यालय बिलासपुर में खोला जाएगा। इस मौके पर ठाकुर रजनी बाला विशेष रूप से मौजूद रही।