स्वास्थ्य शिविर में हाइपरटेंशन पर लोगों को किया जागरूक 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। ग्राम पंचायत कौना में दं हंस फाउंडेशन की टीम भवारना द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 62 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान टीम द्वारा शिविर में बीपी शुगर इत्यादि बीमारियों का चेकअप किया गया। टीम भवारना द्वारा गांव कौना में लोगों को हाइपरटेंशन से होने वाले लक्षण, कारण और उपचार के बारे में जानकारी दी गई तथा लोगों ने टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर चिकित्सक अंकिता शर्मा ने कहा कि हाइपरटेंशन या रक्तचाप, जिसे कभी कभी हम धमनी उच्च रक्तचाप भी कहते हैं, एक पुरानी चिकित्सकीय स्थिति है। इसमें धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है। दबाव की इस बृद्धि के कारण रक्त की धमनियों में रक्त का प्रवाह बनाए रखने के लिए दिल को सामान्य से अधिक काम करने की आवश्यकता पड़ती है। इसके लक्षण हैं सर दर्द, सांस फूलना, थकान, छाती में दर्द, पसीना आना, घबराहट होना, धुंधला नजर आना, उल्टियां आना, ज्यादा प्यास लगना आदि।

इस कार्यक्रम में चिकित्सक अंकिता शर्मा, एसपीओ सुमित कुमार, फार्मासिस्ट आकृति, लैब टेक्नीशियन सोनू कुमार तथा पायलट विकास परमार उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *