आवाज़ ए हिमाचल
मीना ठाकुर, स्वारघाट
22 मार्च।विकास खंड स्वारघाट में पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के बाद अब उनको प्रशिक्षण देने का दौर शुरू हो गया है। विकास खंड स्वारघाट की 26 पंचायतो के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 22 मार्च से प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण चार चरणों में सम्पन्न होगा जोकि 24 अप्रैल तक चलेगा।हर चरण में यह प्रशिक्षण छह-छह दिनों का होगा।इस प्रशिक्षण के लिए 26 पंचायतों को अलग-अलग चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में सोमवार को छह पंचायतो तन्बौल,टाली, कुटैहला,मंझेड,री व टरवाड के 52 नवनिर्वाचित प्रधानो, उप-प्रधानो व पंचायत सदस्यों के लिए प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई है।इस प्रशिक्षण में बीडीओ स्वारघाट विवेक पाल , पंचायत निरीक्षक जगत पाल व एसईबीपीओ अरविंद्र शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत से विकास कार्य करने को लेकर जानकारियां प्रदान की है।इसके अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों को अन्य विभागों जैसे एग्रीकल्चर, जल शक्ति एवं आईसीडीएस एवं अन्य विभागों से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही है। बता दें कि पंचायत चुनावों के बाद नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंचों को कार्य करने के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसके लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है।