आवाज़ ए हिमाचल
मीना ठाकुर,स्वारघाट(बिलासपुर)
11 दिसंबर।राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब 5 किलोमीटर दूर पुलाचड स्थान पर शुक्रवार सुबह गलत दिशा से आ रही कार ट्रक से जा टकराई।इस हादसे में कार में सवार चार लोग घायल है,इनमे से तीन सवार पंजाब के जालन्धर से है, जबकि एक सुंदरनगर जिला मण्डी का है।
इनमे से दो कार सवारों की हालत गम्भीर है, जिन्हें पीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस में उपचार के बाद सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब ले जाया गया। दो सवारों को मामूली चोटें आई है। जिन्हें 108 एम्बुलेंस में उपचार दिया गया।कार सवार पेशे से फोटोशूट (फोटोग्राफी) का काम करते है और जिला ऊना में फोटोशूट करने के बाद सुंदरनगर में किसी शादी समारोह की फोटोशूट करने जा रहे थे।
स्वारघाट के पास यह हादसा हो गया।हादसे का कारण कार चालक द्वारा गलत ओवरटेक बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।हादसे में
निखिल शर्मा (22) पुत्र विकास शर्मा निवासी सुन्दरनगर मण्डी, अमरजीत (21) पुत्र रामकुमार, लखबीर सिंह (40) पुत्र वेद प्रकाश व शम्मी (26) पुत्र धर्मेन्द्र शर्मा तीनो निवासी गुराह जालन्धर पंजाब घायल हो गए।