आवाज़ ए हिमाचल
मीना ठाकुर,स्वारघाट(बिलासपुर)
25 फरवरी।बुधवार देर रात स्वारघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने कुल्लू व हरियाणा के चार युवकों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 790 ग्राम चरस बरामद की है । जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9 बजे पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने एसएचओ विरोचन नेगी की अगुवाई में नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर बनेर स्थान नाका लगाया हुआ था । नाके के दौरान पुलिस टीम ने एक एचपी नम्बर कार एचपी49-2697 को सन्देह के आधार पर रोका जिसमे कुल्लू के दो युवक सवार थे और तलाशी लेने पर कार से 1 किलो 790 ग्राम चरस बरामद हुई । दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे हरियाणा के दो युवकों को चरस की सप्पलाई देने जा रहे थे जिसके बाद पुलिस ने हिमाचल के एंट्री पॉइंट गरामौडा स्थान पर डीएल8सीएनए-7974 को रोककर हरियाणा के दो युवकों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया । कुल्लू के युवक हरियाणा के युवकों को हिमाचल के एंट्री पॉइंट पर चरस की सप्पलाई देने जा रहे थे । इस सम्बंध में पुलिस थाना स्वारघाट में चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है । गुरुवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है ।