आवाज़ ए हिमाचल
मीना ठाकुर,स्वारघाट (बिलासपुर)
16 नवंबर।चाइल्ड लाइन बिलासपुर की ओर से चलाए जा रहे चाइल्डलाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह के तहत स्वारघाट बस स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ थाना प्रभारी स्वारघाट विरोचन नेगी ने अपने हस्ताक्षर कर किया।इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन बिलासपुर के समन्वयक रविन्द्र कुमार , टीम सदस्यों बाबुराम, सुनीता व बलबीर ने भाग लिया।
चाइल्ड लाइन बिलासपुर के समन्वयक रविन्द्र कुमार ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को चाइल्ड लाइन दोस्त बना कर चाइल्ड लाइन 1098 सेवा के बारे में जानकारी दी गई। चाइल्डलाइन बिलासपुर के टीम सदस्य बाबु राम ने बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत लोगों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही लोगों को 1098 आपातकालीन सेवा की जानकारी दी जा रही है। टीम सदस्य सुनीता ने बताया कि चाइल्डलाइन 1098 का मकसद बच्चों के प्रति हो रही हिंसा, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण आदि को रोकना है।