आवाज़ ए हिमाचल
रोहित ठाकुर,स्वारघाट(बिलासपुर)
04 अप्रैल।शनिवार देर रात नेशनल हाईवे 105 स्वारघाट-पिंजौर पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर जनोंण मोड़ से एक पिकअप 50 मीटर गहरी खाई में लुढक गई। इस हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया,जबकि साथ बैठी उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल चालक सुरेन्द्र पुत्र सोहन लाल निवासी नालभासरा डाकघर स्वारघाट तहसील नालागढ़ जिला सोलन को एफआरयु नालागढ़ से पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि उसकी पत्नी आशा देवी (29) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।
सूचना मिलने के बाद मायका पक्ष निवासी कल्लर (पट्टा) जिला बिलासपुर के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने नालागढ़ थाना पुलिस के सामने बयान दिया कि उनके दामाद ने उनकी बेटी की हत्या के बाद साजिश के तहत पिकअप गाड़ी को जनोंण मोड़ से गहरी खाई में लुढका दिया है।हादसा देर रात करीब 10 से 11 बजे के बीच का है, सुबह जब मायका पक्ष को हादसे की जानकारी मिली और मौके पर मायका पक्ष पहुंचा तो उन्होंने आशा देवी के शव को देखकर हत्या की आशंका जताई,क्योंकि मृतका का शव 40 से 50 फीट ऊपर था जबकि उसकी दाई टांग टूटकर पिकअप के पिछले हिस्से से चिपकी हुई थी। रविवार दोपहर करीब तीन बजे मृतका के शव को मौके से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में मायका पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ ले जाया गया है।