आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत शौचालय बनाने, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुलभ सुविधाएं और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए कार्य किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना केंद्र सरकार की योजना है। ग्रामीण क्षेत्रों में अकसर लोग खुले में शौच जाने से गुरेज नहीं करते हैं।
शौचालय न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी फैलती है। इसलिए सरकार की ओर से इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए इकाइयां भी स्थापित की जा रही हैं। उधर, प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।