आवाज़ ए हिमाचल
03 मार्च। होटल प्रबंधन संस्थान, हमीरपुर के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत होटल प्रबंधन संस्थान, हमीरपुर द्वारा छह दिवसीय डेस्टिनेशन बेस्ड स्किल ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका समापन कांगड़ा जिला के एस.के. चौधरी होटल मसरूर में किया गया। पर्यटन मंत्रालय की ओर से निःशुल्क करवाए गए इस प्रशिक्षण में खान-पान के कारोबार से जुड़े 85 लोगों (स्ट्रीट वेंडर) को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम समन्वयक परनीश कुमार व सह-समन्वयक पंकज कुमार ने यह प्रशिक्षण प्रदान किया।
होटल प्रबंधन संस्थान, हमीरपुर के प्राचार्य एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने इस प्रशिक्षण के आयोजन के लिए पर्यटन मंत्रालय तथा आयोजन में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं का इसे सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस महत्वकांक्षी प्रशिक्षण से संस्थान को भी नई पहचान मिली है।इस प्रशिक्षण से पर्यटन स्थलों के आस-पास स्थित स्ट्रीट-वेंडर को काफी कुछ नया सीखने को मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सभी अब पर्यटकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने एवं अपने कारोबार के विस्तार में इस प्रशिक्षण का लाभ अवश्य उठाएंगे।