आवाज़ ए हिमाचल
सोलन, 9 मई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सोलन दौरे के दौरान सर्किट हाउस के साथ लगती जमीन पर हेलिपैड बनाने की बात कही है। इसके लिए उन्होंने जमीन का विस्तार करने के उपायुक्त को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि बसाल में तो हेलीपैड है ही लेकिन यहां भी हेलिपैड बनाने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। उन्होंने उपायुक्त कृतिका कुलहरी को इसकी रिपेार्ट जल्द देने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को सोलन में चल रहे राधा स्वामी सत्संग में पहुंचे। इस दौरान उनका चॉपर बसाल हेलिपैड पर उतरा जहां जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री आंजी स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में पहुंचे जहां करीब 20 मिनट रुके। करीब 12:00 बजे मुख्यमंत्री वापस बसाल हेलिपैड पर पहुंचे। उन्होंने उपायुक्त को सर्किट हाउस के समीप हेलिपैड बनाने के लिए जगह देखने की बात कही।
अकसर मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बसाल हेलीपैड पर उतरता है। इसके बाद वह गाड़ी से शिमला जाते हैं। पर्यटन की दृष्टि से अगर सर्किट हाउस के समीप हेलिपैड बनता है तो इसका काफी फायदा होगा। इस दौरान मंडयाल सभा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेम सिंह ठाकुर भी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले।
प्रतिनिधिमंडल ने सोलन में मंडयाल सभा भवन बनाने के लिए जमीन हस्तांतरण करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी कर इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, एसपी वीरेंद्र शर्मा, एएसपी अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे।