हमीरपुर: वर्धन व शिवांगी ने लगाई सबसे तेज दौड़

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

हमीरपुर, 9 मई। एथलेटिक्स एसोसिएशन हमीरपुर की ओर से रविवार को जूनियर और सब जूनियर वर्ग में दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश गो सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष कर विजय प्राप्त करने के लिए कहा। इस दौरान लड़कों, लड़कियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गईं। लड़कों के अंडर-8 वर्ग में 30 मीटर दौड़ में वर्धन ठाकुर प्रथम, विनोद कुमार द्वितीय और दक्ष तृतीय, 40 मीटर दौड़ में वर्धन ठाकुर प्रथम, विनोद द्वितीय, नमन और दक्ष तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं, स्टैंडिंग जंप में नमन ठाकुर प्रथम, विनोद द्वितीय, आरव तृतीय स्थान पर रहे। अंडर- 10 वर्ग लड़कों के समूह में 30 मीटर दौड़ में नक्श प्रथम, अमित द्वितीय, नमन और सौरव तृतीय स्थान, 50 मीटर दौड़ में नक्श प्रथम, नमन द्वितीय और कार्तिक तृतीय, स्टैंडिंग जंप में दिनेश प्रथम, आदित्य द्वितीय और रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-12 वर्ग के 30 मीटर दौड़ में अरनव प्रथम, अंतरिक्ष द्वितीय, वीरेन तृतीय, 60 मीटर दौड़ में अरनव प्रथम, विरेन द्वितीय, नवांक व अक्षित तृतीय, लंबी कूद में अनुज प्रथम, सिद्धार्थ द्वितीय, देवांश तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-8 वर्ग लड़कियों के वर्ग में 30 मीटर दौड़ में शिवांगी प्रथम, दिव्या शर्मा द्वितीय, इशानी तृतीय, 40 मीटर दौड़ में ईशानी प्रथम, दिव्या द्वितीय, शिवांगी तृतीय, वहीं स्टैंडिंग जंप में प्रियांशी प्रथम, सानवी द्वितीय, सानवी शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-10 वर्ग लड़कियों में 30 मीटर रेस में ममता प्रथम, तनवी द्वितीय और आराध्या तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड़ में ममता प्रथम, तन्वी द्वितीय और मान्या तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंडिंग जंप में प्रियांशी प्रथम, ओजस्वी द्वितीय और पावही तृतीय, अंडर-12 लड़कियों की 30 मीटर दौड़ में रिधिमा प्रथम, नंदिता द्वितीय और खुशी तृतीय, 60 मीटर दौड़ में रिधिमा प्रथम, खुशी द्वितीय, अहाना तृतीय, लंबी कूद में रिधिमा प्रथम, साइना द्वितीय, कीर्ति तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *