आवाज ए हिमाचल
15 मई। जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा अभी तक साढ़े चार लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है। सोमवार से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगेगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी है। आज शाम से पंजीकरण करवा सकते हैं। पहले चरण में 17 से 31 मई तक अभियान चलेगा।
सप्ताह में 5 दिन टीकाकरण किया जाएगा। हर रोज 45 सेंटरों में पंजीकरण होगा। हर केंद्र में हर रोज अधिकतर 100 टीके लगेंगे। जिला कांगड़ा में 22 हजार डोज प्राप्त हुई हैं। एचआरटीसी चालक व परिचालक, पेट्रोल पंप, डिपो, बैंक, शिक्षक कोरोना ड्यूटी, केमिस्ट, महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मचारी, लोकमित्र संचालकों को प्राथमिकता दी जाएगी।