आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। देश में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। सोमवार को सोने के दाम पहली बार ऐतिहासिक लेवल 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी की कीमत में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोना सुबह 59,418 रुपए पर खुला था, लेकिन दिन बढ़ने के साथ सोना पहले 60,000 के पार गया फिर 60,418 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा। वहीं, चांदी के दामों में भी तेजी देखी जा रही है। चांदी 69,000 रुपए किलो के पार जा पहुंचा है और फिलहाल 69,100 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।
बता दें कि देश में इन दिनों सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में यदि आप भी सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय है। अगर आप अभी सोने में निवेश करते हैं तो आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।